बक्सर । समाहरणालय परिसर स्थित पार्क के सामने मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने दिव्यांगजनों को हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर दिव्यांगजन ट्राई साइकिल पर सवार होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकले और नागरिकों से आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने संदेश दिया कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है और प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया कि दिव्यांगजन भी समाज के विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में समान रूप से सहभागी हैं।
दिव्यांगजनों की इस पहल ने न केवल मतदाता जागरूकता को नई दिशा दी, बल्कि समाज में समावेशिता और संकल्प की मिसाल भी पेश की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments