Ad Code

पूर्व शिक्षक बृज बिहारी सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



बक्सर । एम.पी. हाई स्कूल, बक्सर के पूर्व शिक्षक बृज बिहारी सिंह, जो जिले के सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर गांव के निवासी थे, उनका शनिवार को मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर एयरलाइंस से बक्सर लाया गया और फिर उनके पैतृक गांव दुल्लहपुर पहुंचाया गया। अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बाद में उनका अंतिम संस्कार बक्सर मुक्ति धाम में संपन्न हुआ।



अंतिम यात्रा में जिले के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। पूर्व मंत्री सह मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष अजीत चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मुखिया सह जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


बृज बिहारी सिंह अपने विद्यालय और शिक्षकों के बीच स्नेहपूर्वक “भाई जी” के नाम से प्रसिद्ध थे। शिक्षण काल में उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान के साथ संस्कार और नैतिकता का बीज बोया। उनके असंख्य शिष्य आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं और अपने गुरु के आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं।

उनके निधन से जिले के शैक्षणिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर व्याप्त है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनों ने उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उनके पुत्र सब्लु सिंह ने सभी श्रद्धांजलि देने वालों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu