बक्सर । सोमवार की देर शाम आरा-बक्सर फोरलेन (NH-922) पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापसागर पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना समाजसेवी कृष्णा शर्मा को दी। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को तत्काल सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान बिक्कू शर्मा (35 वर्ष) पिता विष्णु शर्मा, निवासी लंगटु महादेव मंदिर के समीप, डुमरांव नगर के रूप में हुई है। वे भारद्वाज मेडिकल के संचालक हैं और अपने काम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालकों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और नियमित गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments