बक्सर । सदर विधानसभा क्षेत्र के दलसागर खेल मैदान में रविवार को विश्वामित्र सेना द्वारा ‘सनातन सभा सह-संस्कृति कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
सभा में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने सनातन धर्म की रक्षा और बक्सर की प्राचीन पहचान को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया।
सभा में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने सनातन धर्म की रक्षा और बक्सर की प्राचीन पहचान को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में श्री चौबे ने कहा कि बक्सर का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है, किंतु वर्षों से सत्ता में बैठे लोगों ने जिले के विकास और सांस्कृतिक धरोहरों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है कि बक्सर अपनी खोई हुई पहचान वापस पाए। 2025 के चुनाव में बाहरी उम्मीदवारों को यहां से खदेड़कर भगाया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि बक्सर सतयुग और त्रेतायुग से जुड़ा धार्मिक स्थल है, लेकिन आज यह उपेक्षा का शिकार है। इस विषय पर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज सरकार विकास कार्यों को करने के लिए विवश है क्योंकि विश्वामित्र सेना ने बक्सर की आवाज बुलंद की है।
राजकुमार चौबे ने जिले की समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि बक्सर में न पर्याप्त रोजगार है, न शिक्षा की स्थिति संतोषजनक। उन्होंने कहा कि “यदि बक्सर को उसकी वास्तविक पहचान मिल जाए, तो यहां का युवा पलायन के लिए मजबूर नहीं होगा।”
कार्यक्रम के समापन पर विश्वामित्र सेना ने बक्सर की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प दोहराया और घोषणा की कि संगठन जिले के सर्वांगीण विकास और उसकी ऐतिहासिक गरिमा की पुनर्स्थापना के लिए निरंतर संघर्षरत रहेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
































0 Comments