Ad Code

छठ घाट बनाने के दौरान पोखरे में डूबे युवक की मौत, गांव में छाया मातम



बक्सर । धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छठ घाट बनाने के दौरान एक युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमजीत कुशवाहा (20 वर्ष), पिता प्रमोद कुशवाहा निवासी बन्नी गांव के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रेमजीत अपने साथियों के साथ आगामी छठ महापर्व की तैयारी में जुटा था। सभी गांव के पास स्थित पोखरे पर घाट तैयार कर रहे थे। इसी दौरान प्रेमजीत का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में समा गया।



घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पोखरे से बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर धनसोई थानाध्यक्ष रितेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। युवक की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।











................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu