बक्सर/बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के भरौली में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में बक्सर के जाने-माने शिक्षक मनीष सिंह की मौत हो गई। स्कूल से लौटने के दौरान उनके ऊपर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतक मनीष सिंह मूल रूप से बक्सर जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के महरौली गांव के निवासी थे। वर्तमान में वे औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मारुति कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वह रोजाना गंगा पार कर उत्तर प्रदेश के भरौली स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाने जाया करते थे।
मनीष सिंह बक्सर शहर में भी शिक्षा जगत का जाना-माना नाम थे। वे गोलंबर स्थित एम्बेसडर होटल के समीप पिछले 15 वर्षों से “गैलेक्सी कोचिंग सेंटर” चलाते थे, जहां इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन के छात्रों को गणित (Mathematics) पढ़ाते थे। उनके विद्यार्थियों में वे एक गंभीर, जानकार और लोकप्रिय शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध थे।
हादसे की खबर मिलते ही बक्सर में उनके छात्रों और परिचितों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि व्यक्त की और बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने प्रशासन से मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments