Ad Code

राहुल सिंह को मिला पार्टी का सिंबल, डुमरांव विधानसभा सीट पर जदयू कोटे से बने एनडीए प्रत्याशी,कल होगा नामांकन, समर्थकों में उमंग


बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत डुमरांव सीट से जदयू कोटे से एनडीए गठबंधन ने राहुल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। मंगलवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर पार्टी का सिंबल दे दिया गया। बताया गया कि राहुल सिंह बुधवार की सुबह नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

सिंबल मिलने के बाद उनके डुमरांव पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। पटना से सिम्बल लेकर लौटने के दौरान जगह-जगह उनका अभिनंदन किया जाएगा। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।


राहुल सिंह एक शिक्षित, ऊर्जावान और योग्य प्रत्याशी माने जाते हैं। वे पेशे से एक वरिष्ठ अधिवक्ता (Supreme Court Lawyer) हैं और जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहले दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर भी कार्य किया है।

उनकी सादगी, शिक्षित पृष्ठभूमि और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस बार डुमरांव विधानसभा सीट पर एनडीए की स्थिति मजबूत हो गई है। क्षेत्र के युवाओं में राहुल सिंह को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दे रहे हैं। यह जानकारी उनके समर्थक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने मीडिया को उपलब्ध कराई है।












................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu