बक्सर । मंगलवार को दिल्ली स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के केंद्रीय कार्यालय में पूर्व विधान परिषद सदस्य हुलास पांडेय को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र (क्रमांक 199) से एनडीए प्रत्याशी घोषित किया गया।
लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हुलास पांडेय को पार्टी का चुनाव चिह्न (सिंबल) सौंपते हुए उनके जीतने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि हुलास पांडेय लंबे समय से जनता के बीच सक्रिय हैं और क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी छवि साफ-सुथरी रही है।
इस मौके पर लोजपा (रा.) के बिहार प्रभारी एवं जमुई सांसद अरुण भारती भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता हुलास पांडेय की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।
सिंबल मिलने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने हुलास पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments