Ad Code

बिहार विधानसभा चुनाव : हर दो घंटे में वोटिंग अपडेट ऐप से होगी स्थिति की जानकारी, मोबाइल जमा करने की भी सुविधा



- बक्सर में चुनावी तैयारियाँ पूरी, 1567 मतदान केंद्र तैयार

- जिलाधिकारी ने मतदाताओं से की अपील : उत्सवी माहौल में करें मताधिकार का प्रयोग

बक्सर । अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में चुनावी तैयारियाँ पूरी गति से चल रही हैं। जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने जानकारी दी कि जिले में इस बार 1567 मतदान केंद्र होंगे। हर मतदान केंद्र की स्थिति पर हर दो घंटे में वोटिंग अपडेट ऐप के माध्यम से नजर रखी जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मोबाइल जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।



जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक आयोजित की जाएगी और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। पहले दिन ही डुमरांव में 2, ब्रह्मपुर में 1, राजपुर में 4 और बक्सर में 10 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, जबकि समीक्षा 18 अक्टूबर तक पूरी होगी। अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र को 20 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं।


बक्सर में मतदान 6 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को संपन्न की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। जिले में बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहेगी।

जिलाधिकारी ने मतदाताओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वह मतदान करने के लिए घर से बाहर जरूर निकलें और उत्सवी माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है और लोकतंत्र को मजबूत करने में जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu