बक्सर । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अरक गाँव स्थित मध्य विद्यालय ,पश्चिमी में कक्षा 8वीं की छात्रा आद्या कुमारी को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बनाया गया।
विद्यालय के शिक्षक लालू सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।
प्रधानाध्यापिका बनते ही आद्या कुमारी ने विद्यालय में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि आज के दिन सभी कक्षाओं का संचालन छात्राओं के द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने आद्या कुमारी की पहल की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बालिका शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला और छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं बल्कि उन्हें भविष्य में जिम्मेदारी निभाने के लिए भी तैयार करती हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...































0 Comments