बक्सर । डुमरांव स्थित डी.के. कॉलेज में 30 बिहार बटालियन एनसीसी का एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बिहार अग्निशमन सेवा की टीम ने प्रशिक्षुओं को आग से सुरक्षा एवं बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी ने किया।
मॉक ड्रिल के दौरान अग्निक चालक अभया कुमार, अग्निक मणिभूषण, अग्निक अभया कुमार पासवान और अग्निक प्रियंका भारती मौजूद रहे। उन्होंने एनसीसी प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों की पहचान, उनके उपयोग के तरीके और आग की स्थिति में अपनाए जाने वाले त्वरित कदमों की जानकारी दी।
अभ्यास सत्र के दौरान प्रशिक्षुओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार से आग के प्रकार की पहचान कर सही अग्निशमन यंत्र या घरेलू उपायों का प्रयोग किया जाए।
साथ ही, आग लगने की स्थिति में स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के व्यावहारिक प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आग से संबंधित सुरक्षा उपायों की उपयोगी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से निपटने की क्षमता विकसित करना था। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए अग्निशमन विभाग का आभार व्यक्त किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments