Ad Code

फुजिफिल्म्स कैमरा वर्कशॉप में फोटोग्राफरों ने सीखी आधुनिक तकनीकें, बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन, बक्सर के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन


बक्सर । बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन, बक्सर के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के अहिरौली एनएच-922 स्थित शिव शक्ति मैरेज हॉल में Fujifilms कैमरा वर्कशॉप का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य जिले व आसपास के फोटोग्राफरों को नवीनतम फोटोग्राफी तकनीक, कैमरा सेटिंग्स, लाइटिंग, कलर ग्रेडिंग और मॉडल शूटिंग की बारीकियों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में तथा उपाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, सचिव चंदन शर्मा, उपसचिव निसार अहमद व राकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष अमृत सरोज, दुर्गेश और मीडिया प्रभारी आलोक कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।



वर्कशॉप में Fujifilm की ओर से बतौर मेंटर मिथुन जेना उपस्थित रहे। उन्होंने मिररलेस कैमरों की नवीनतम सीरीज़, हाई रेज़ोल्यूशन शूटिंग, लो-लाइट फोटोग्राफी, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और कलर प्रीसेट्स की प्रोफेशनल सेटिंग्स पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “आज फोटोग्राफी केवल कैमरा क्लिक तक सीमित नहीं रही, बल्कि पोस्ट-प्रोसेसिंग, स्टोरी कंपोज़िशन और विजुअल नैरेटिव इसकी आत्मा बन चुकी है।”

कार्यक्रम में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव गणेश, जोनल पटना से रोहित खत्री, कोर कमिटी से अमित कुमार, पटना अध्यक्ष विश्वजीत विश्वास, भोजपुर जिला अध्यक्ष विक्की ओझा, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप रंजन, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, पूर्वांचल फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, बलिया अध्यक्ष मनोज कुमार एवं सचिव अभय पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


मॉडलिंग सेशन और लाइव शूट रहा आकर्षण का केंद्र
वर्कशॉप का मुख्य आकर्षण रहा लाइव फोटोग्राफी और मॉडल शूट सेशन, जिसमें बतौर मॉडल श्वेता पांडे ने हिस्सा लिया। फोटोग्राफरों ने उनके साथ लाइट सेटअप, एंगल्स और आउटडोर कम्पोज़िशन पर प्रयोग करते हुए पोर्ट्रेट और फैशन फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीकों का अभ्यास किया।

बक्सर, डुमरांव, भोजपुर, धनसोई, केसठ और चौगाई सहित आसपास के इलाकों से दर्जनों फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया। इनमें बुचानी, पप्पू गुप्ता, रमेश, श्रीकांत, लालजी वर्मा, प्रेमचंद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अंशु, राजू, रेहान, डुमरांव से रोहित, विनय, भोजपुर से धनलाल, धनसोई से संतोष मठीला, केसठ से रामजी सिंह एवं उनके सहयोगी शामिल रहे।

कार्यक्रम के समापन पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन फोटोग्राफरों के तकनीकी विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इससे स्थानीय फोटोग्राफरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की फोटोग्राफी तकनीक सीखने और अपने कार्य में उसे अपनाने का अवसर मिलता है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu