बक्सर । शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र बांग्ला घाट उत्तरायणी गंगा के पावन तट पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा मंच, बक्सर के नवनिर्मित कार्यालय सह चुनावी रणनीति केंद्र का भव्य उद्घाटन फीता काटकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बक्सर के जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय 'विद्रोही' ने की।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा क्रीड़ा मंच के जिला कोषाध्यक्ष गोविंद जायसवाल, बक्सर विधानसभा प्रभारी मनीष मिश्रा 'गोलू', जिला सह संयोजक हरेराम पांडेय, मातृशक्ति की प्रतिनिधि रंभा पटेल, मीणा देवी, कंचन देवी, जिला कार्यसमिति सदस्य मोहित पाल एवं महेश मल्लाह सहित अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि यह केंद्र आगामी चुनावों में संगठन की रणनीति निर्माण एवं संचालन का प्रमुख आधार होगा। साथ ही, यह कार्यालय क्षेत्रीय युवाओं को खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित गोविंद जयसवाल ने केंद्र के शुभारंभ को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और आगामी चुनावों के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं से सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और विजय संकल्प के साथ हुआ।






























0 Comments