बक्सर । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर गतिविधियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के बक्सर जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय "विद्रोही" ने मनीष मिश्रा "गोलू" को बक्सर सदर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।
इस ज़िम्मेदारी के साथ मनीष मिश्रा अब विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मज़बूत करने, युवाओं को जोड़ने और पार्टी के अभियान को गति देने का कार्य देखेंगे। पार्टी नेतृत्व ने उनके कार्यकौशल और जनसंपर्क क्षमता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है।
जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय "विद्रोही" ने विश्वास जताया कि मनीष मिश्रा अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और क्षेत्र में पार्टी को मज़बूती प्रदान करेंगे। इस नियुक्ति से स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आगामी चुनाव को देखते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों में नई जिम्मेदारियाँ सौंपने का सिलसिला जारी रहेगा, ताकि जमीनी स्तर पर संगठन और मजबूत हो सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments