Ad Code

प्रशिक्षण से गैरहाजिर कर्मियों का वेतन स्थगित, 24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं देने पर होगी एफआईआर


बक्सर । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 की तैयारी के तहत शनिवार को मतदान दलों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण जिले में आयोजित किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रथम दिवस में 960 पीठासीन पदाधिकारियों को एम.पी. उच्च विद्यालय में तथा 760 मतदान कर्मियों को नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण दो पालियों में जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। पहले दिन 46 पीठासीन पदाधिकारी और 40 द्वितीय मतदान पदाधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग बक्सर ने बताया कि अकारण अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है तथा उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।



उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में जवाब नहीं देने वाले कर्मियों के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, अन्य मतदान कर्मियों, प्रेक्षकों व अधिकारियों का प्रशिक्षण भी जिले के विभिन्न विद्यालयों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जारी है।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu