बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत शुक्रवार को बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 199) से युवा नेता नीतीश यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और “नीतीश यादव जिंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
नीतीश यादव के मैदान में उतरने से महागठबंधन के वर्तमान विधायक एवं प्रत्याशी शम्भूनाथ यादव की चुनावी राह कठिन मानी जा रही है। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि क्षेत्र में नीतीश यादव की लगातार जनसेवा, युवाओं में पकड़ और सक्रियता ने उन्हें एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित कर दिया है।
नामांकन के बाद आयोजित विशाल जनसभा में नीतीश यादव ने कहा कि वे ब्रह्मपुर की जनता की आवाज़ बनकर विकास की नई राह पर क्षेत्र को ले जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि इस चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दों पर मतदान करें।
वहीं, क्षेत्र के कई मतदाताओं का मानना है कि महागठबंधन के राजद विधायक शम्भूनाथ यादव के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल से लोग असंतुष्ट हैं, जिसके कारण नीतीश यादव को जनता का बढ़ता समर्थन मिल रहा है। ब्रह्मपुर विधानसभा में अब मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना जताई जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments