बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा। इसी क्रम में एनडीए गठबंधन समर्थित जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी राहुल सिंह ने डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद होटल रॉयल प्लाजा परिसर में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
सभा में एनडीए समर्थकों ने राहुल सिंह के समर्थन में जीत के नारे लगाए और माहौल चुनावी जोश से भर उठा।
सभा को संबोधित करते हुए राहुल सिंह ने डुमरांव के वर्तमान माले विधायक अजीत कुशवाहा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “दंतेवाड़ा नक्सली हमले में देश के 75 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के खून के छींटे आज भी डुमरांव विधायक के सफेद कपड़ों पर हैं।”
राहुल सिंह ने कहा कि डुमरांव से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का समय आ गया है और जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनेगी।
सभा के बाद राहुल सिंह ने नगर भ्रमण कर पदयात्रा निकाली और लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डुमरांव की गलियों में उनका स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि डुमरांव को शांति, विकास और रोजगार के रास्ते पर ले जाना उनका पहला लक्ष्य होगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments