Ad Code

बक्सर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन मुस्कान के तहत 53 चोरी या गुम मोबाइल बरामद, धारकों को लौटाए गए




बक्सर । ऑपरेशन मुस्कान के तहत बक्सर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए कुल 53 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी मोबाइल उनके असली धारकों को लौटा दिए गए। अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।



एसपी शुभम आर्य ने बताया कि चोरी और गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए तकनीकी शाखा की मदद से एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए कुल 53 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।



बरामद मोबाइलों के सत्यापन के बाद शुक्रवार को उनके असली मालिकों को बुलाकर मोबाइल सौंपे गए। इस अभियान में डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, मंलेश कुमार मधुकर, चंदन कुमार, रवि कुमार मिश्रा सहित डीआईयू टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।

एसपी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि चोरी और गुम हुए मोबाइल शीघ्रता से उनके मालिकों तक पहुंच सकें।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu