Ad Code

टाेटाे चालक से लूटपाट करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई टाेटाे व माेबाइल बरामद


बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास टोटो चालक के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई टोटो और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।



एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 6 अक्टूबर को कम्हरिया गांव के समीप एक युवक जख्मी हालत में बाजरे के खेत में मिला था। उसकी पहचान यूपी के नरही थाना क्षेत्र के भरौली निवासी संतोष उर्फ गुड्डू के रूप में हुई। वह शहर में टोटो चलाकर जीविका चलाता था। जांच में पता चला कि 5 अक्टूबर की रात अपराधियों ने उसे मारपीट कर मरणासन्न हालत में खेत में फेंक दिया और उसकी टोटो व मोबाइल लूट ली।



मामले में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीतीश कुमार (गोलम्बर), फरहान खान (सिविल लाइन) और सलमान खान (बड़की सारीमपुर) को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर अन्य छह अभियुक्त — हिमांशु कुमार उर्फ सोनू गुप्ता (सेंडिगेट), राहुल कुमार वर्मा (बड़की सारीमपुर), मोहम्मद रेहान (सोहनीपट्टी), परमात्मानंद पांडेय (सिमरी रामोपट्टी), प्रिंस कुमार जायसवाल (निरंजनपुर) और चंदन कुमार यादव (मझरिंया) को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, चंदन कुमार-2 और मनोज कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu