बक्सर । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सोमवार को बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नाजिर रसीद और नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
समाहरणालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज कुल 33 नाजिर रसीदें जारी की गईं। इनमें ब्रह्मपुर से 6, बक्सर से 16, डुमरांव से 6 और राजपुर (सु.) से 5 रसीदें शामिल हैं।
वहीं, 200-बक्सर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर मिश्रा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और शांतिपूर्ण माहौल में की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments