Ad Code

ब्रह्मपुर विधानसभा से महावीर यादव होंगे बसपा प्रत्याशी, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिला पार्टी का सिंबल


बक्सर । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बक्सर जिले की ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने जिला प्रभारी महावीर यादव को इस सीट से अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।



महावीर यादव को बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने पार्टी का सिंबल प्रदान किया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

सिंबल मिलने के बाद उत्साहित प्रत्याशी महावीर यादव ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा  “पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊँगा। इस बार ब्रह्मपुर होगा बहुजन का, और मैं विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूँगा।”




कार्यक्रम में केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ. लाल जी मेधानकार, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, जोन इंचार्ज सुमेश राम, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, श्रीराम दास, शिवशंकर रजक, जेपी यादव, श्रीराम यादव, शौकत अली, संतोष यादव, रवि प्रकाश, राजा यादव, राजा खां समेत बड़ी संख्या में बसपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने फूल-मालाओं से महावीर यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया और आगामी चुनाव में बसपा की जीत का विश्वास जताया।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu