बक्सर । हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर इस वर्ष जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौगाई में 49वां वार्षिक भोजपुरी व्यास संगीत सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 अक्टूबर 2025, रविवार को शाम 7:30 बजे से चौगाई फुटबॉल मैदान (अस्पताल के पास) में संपन्न होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा किया जाएगा, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डा. पुनीत कुमार सिंह (पूर्व प्रत्याशी, राजद- गया स्नातक) उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर व्यास कमलबास कुँवर बनाम व्यास अरविंद सिंह अभियंता के बीच भोजपुरी व्यास संगीत का विराट मुकाबला आयोजित किया जाएगा, जिसमें भक्तिरस और लोकसंगीत की अनूठी प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बंटी कुमार सिंह (पुत्र स्व. भृगुनाथ सिंह पहलवान) करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु और संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं और ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस भक्ति और लोकसंस्कृति से परिपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...





























0 Comments