बक्सर । नवरात्रि के पावन अवसर पर बक्सर नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में रविवार की देर शाम डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में पहुँची और डांडिया में सक्रिय भागीदारी दिखाई।
स्कूल के उपनिदेशिका उर्मिला सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, ताकि आपसी समरसता और सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान उपस्थित महिलाओं के लिए जलपान और नास्ते का भी प्रबंध किया गया था।
कार्यक्रम का आयोजन केवल नृत्य का उत्सव नहीं बल्कि सामूहिक सहभागिता और विद्यालय समुदाय में भाईचारे का प्रतीक भी रहा। महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी मंच पर डांडिया करते हुए उत्सव का आनंद उठाती दिखाई दीं।
यह आयोजन नवरात्रि पर्व की सांस्कृतिक महत्ता को बढ़ाने के साथ-साथ विद्यालय में आपसी मेलजोल और सामाजिक बंधन मजबूत करने का माध्यम भी साबित हुआ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments