बक्सर । श्री रामलीला समिति, बक्सर द्वारा नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर आयोजित 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के पंद्रहवें दिन रविवार को भव्य रामलीला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्रीधाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध रामलीला मंडल श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला संस्थान के स्वामी श्री सुरेश उपाध्याय “व्यास जी” के सफल निर्देशन में “सुग्रीव मित्रता, बाली वध” का मंचन किया गया।
मंचन में दर्शकों ने देखा कि सीता की खोज में राम और लक्ष्मण माता शबरी के आश्रम पहुँचे। वहां से मार्गदर्शन प्राप्त कर ऋषिमूक पर्वत पहुंचे और सुग्रीव से मित्रता स्थापित की। इस दौरान राम और सुग्रीव ने आपसी संकल्प लिया और बाली का वध कर किष्किंधा का साम्राज्य सुग्रीव को सौंपा। दर्शक जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजित हो उठे।
इसके पूर्व दिन में ‘वामनावतार लीला’ का मंचन भी हुआ। इसमें भगवान विष्णु के पांचवें अवतार वामन रूप में राजा बलि से भूमि मांगने और अपनी तीव्र शक्ति द्वारा तीन पग भूमि मापने की लीला दिखाई गई। राजा बलि के वचनबद्धता और वामन भगवान की कृपा का प्रदर्शन करने वाले इस प्रसंग ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा, संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, कृष्ण कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। पूरे रामलीला प्रांगण में श्रद्धालु दर्शकों की भारी भीड़ ने उत्सव को भव्य और उल्लासपूर्ण बना दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments