Ad Code

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सिमरी खंड में शताब्दी वर्ष उत्सव का भव्य आयोजन



बक्सर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की पावन बेला पर छोटका राजपुर मण्डल, मानिकपुर गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ भगवती के चित्र के समक्ष शस्त्र पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर मान्यवर प्रान्त कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, विभाग धर्म जागरण संयोजक नारायण राय, मुख्य अतिथि के रूप में केशोपुर पंचायत के सरपंच संजय मिश्रा, एवं खंड कार्यवाह बृजराज पाठक उपस्थित रहे।



कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक अभिनव मिश्रा ने अपनी भूमिका निभाई, जबकि अजीत कुमार ने एकल गीत प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कहा – “हम सभी का जन्म तव प्रतिबिम्ब सा बन जाएं और अधूरी साधना चिर पूर्ण वश हो जाय।” गीत ने स्वयंसेवकों और नागरिकों को भावविभोर कर दिया।

दक्षिण बिहार प्रान्त के प्रान्त कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा, “संघ के 100 वर्ष केवल समय का पड़ाव नहीं, बल्कि राष्ट्र पुनर्जागरण और समाज संगठन की अनवरत साधना का प्रतीक हैं। संघ ने संघर्षों और विरोधों को पार करते हुए समाज में अपनी अमिट पहचान बनाई है। आदिवासी क्षेत्र से लेकर शिक्षा, मजदूर, सेवा, संस्कार और धर्म के क्षेत्र में संघ ने अखिल भारतीय स्तर पर संगठन खड़ा किया है।”

उन्होंने संघ के पंच-परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकता, सौहार्द, आत्मनिर्भरता, संस्कार और राष्ट्र-निष्ठा के पथ पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि विजयादशमी का पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने का संकल्प है, जहाँ शस्त्र पूजा राष्ट्र और धर्म रक्षा का प्रतीक है।

कार्यक्रम में बबन राय, बृजकिशोर मिश्रा, राधेश्याम राय, ललन राय, पप्पू दूबे, मनबोध राय, ललन सिंह, पियूष सिंह, राहुल राय, हीरालाल यादव, जितेंद्र राय, अशोक लाल, रंजय राय समेत अनेक स्वयंसेवक और मातृशक्ति उपस्थित रही।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu