बक्सर । सदर प्रखंड अंतर्गत लालगंज गांव में शंकर भगवान शिवाला मंदिर की जमीन को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। हाल ही में जिले के वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार की जमीन पर जबरन कब्जे के मामले के ठंडा होने से पहले ही, सुदामा पहलवान के परिवार के सदस्य मुन्ना यादव पर आरोप है कि वह मंदिर की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
मंदिर के सेवक विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने मुफसिल थाना, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस अधीक्षक और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विवादित जमीन खाता संख्या 143 (खेसरा 421) और खाता संख्या 114 (खेसरा 378) में दर्ज है, जिसकी कुल रकबा लगभग 172 डिसमिल है और यह जमीन भगवान शंकर के नाम पर है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस जमीन पर वे वर्षों से खेती-बारी कर रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से मुन्ना यादव बार-बार जबरन हल जोतने की कोशिश कर विवाद पैदा कर रहे हैं। कई बार इस मामले में मारपीट की स्थिति भी उत्पन्न हुई। विजय कुमार ने बताया कि मंदिर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने सौंपी है। इतिहास बताते हुए विजय कुमार ने कहा कि यह जमीन उनके परिवार की दादी द्वारा सन् 1955 में शंकर भगवान मंदिर के नाम पर दान की गई थी, और तब से अब तक न्यास परिषद और मंदिर का अधिकार बना हुआ है।
धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने बताया कि मामले की वस्तुस्थिति की जानकारी ली जा रही है और यदि कोई व्यक्ति जबरन कब्जा करने का प्रयास करता है तो प्रशासनिक स्तर पर उसे रोका जाएगा और न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। फिलहाल सभी की निगाहें प्रशासन और धार्मिक न्यास बोर्ड की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं, ताकि पवित्र स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और गांव में शांति बनी रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments