बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आगामी त्योहारों को देखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामानों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में सोमवार (29 सितंबर 2025) को बक्सर रेलवे स्टेशन पर तैनात टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसके पास से चोरी का महंगा स्मार्टफोन बरामद हुआ।
आरपीएफ वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। बक्सर स्टेशन पर निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, एएसआई उमेश कुमार राय, आरक्षी सनोज चौधरी, सोना लाल यादव एवं प्रधान आरक्षी राजेश यादव की टीम ने प्लेटफार्म संख्या 2-3 पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान सुबह करीब 9:10 बजे एस्केलेटर सीढ़ी के पास एक युवक को संदिग्ध स्थिति में बैठा पाया गया।
तलाशी लेने पर उसके पैंट के अंदर से एक महंगा स्मार्टफोन और चार्जर बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने उक्त मोबाइल फोन रात के समय ट्रेन में सोए हुए यात्री से चोरी किया था। उसकी पहचान पंकज कुमार, पिता महेश्वर सिंह, थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर के रूप में हुई।
आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सौंप दिया है। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान इस तरह की सघन चेकिंग लगातार जारी रहेगी ताकि यात्रियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments