Ad Code

सिविल लाइन बस्ती में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी उत्सव



बक्सर । संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को सिविल लाइन बस्ती स्थित भूमिहारि मैदान में विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा और शस्त्र पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बक्सर नगर के नगर संघचालक ओमप्रकाश वर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में विश्वामित्र नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. राजीव झा उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में बक्सर जिला के जिला प्रचारक अभिषेक भारती ने बौद्धिक प्रदान किया। इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने गीतबद्ध पथ संचलन निकाला, जो भूमिहारि मैदान से प्रारंभ होकर सिविल लाइन क्षेत्र से गुजरते हुए पुनः मैदान में पहुँचा। संचलन के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. राजीव झा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन में ही शक्ति निहित है और समाज का वास्तविक निर्माण मजबूत संगठन के माध्यम से ही संभव है। वहीं, अपने बौद्धिक में जिला प्रचारक अभिषेक भारती ने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की विजय और शक्ति की उपासना का पर्व है। प्रभु श्रीराम ने इसी दिन रावण का वध कर धर्म की विजय सुनिश्चित की थी। 


उन्होंने बताया कि 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित संघ आज 100 वर्ष पूरे कर विश्वव्यापी संगठन बन चुका है। उन्होंने संघ के पंच प्रण—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार और स्व जागरण—को जीवन में अपनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में सौरभ जी, अनुभव आनंद, रजनीकांत पांडेय, पं. तेजनारायण ओझा, निशांत उपाध्याय, बिनोद उपाध्याय, अमन पाठक, मोहन जी वर्मा, मदन राय (ऋतु), सोनू वर्मा, अवधेश पांडेय, प्रकाश कुमार, सुनील उपाध्याय, तपेश्वर चौबे, आलोक देशपांडे, रामजी दूबे, दिनेश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और मातृशक्ति मौजूद रहीं।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu