Ad Code

तनिष्क का विशेष ऑफर: पुराना सोना एक्सचेंज कर खरीदें नई ज्वैलरी, देश को बनाएं और भी मजबूत


बक्सर । त्योहारों का मौसम शुरू होते ही ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क ने ग्राहकों के लिए खास पहल की है। इस दीवाली तनिष्क ने "पुराना सोना एक्सचेंज ऑफर" लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहक किसी भी ज्वेलर्स से खरीदा हुआ 9KT से 24KT तक का पुराना सोना लाकर नई डिज़ाइन की ज्वैलरी खरीद सकते हैं। 


यदि आप भी चाहते हैं कि दिवाली और धनतेरस के शुभ अवसर पर पुराने सोने को बदलकर नया गहना घर लाना तो बक्सर शहर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क आभूषण शोरूम में पहुँच कर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

तनिष्क के अधिकारियों के मुताबिक, भारत हर साल अपनी जरूरत का 99 प्रतिशत सोना आयात करता है। ऐसे में यदि लोग अपने लॉकर में रखा पुराना सोना एक्सचेंज करेंगे तो देश के गोल्ड इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी और भारत और मजबूत बनेगा।


ऑफर के तहत पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखी गई है। ग्राहकों के सामने ही सोना पिघलाकर उसकी शुद्धता की जांच कैरेट मीटर से की जाती है और अंतिम वजन का आकलन कर सर्वोत्तम मूल्य तय किया जाता है। तनिष्क का दावा है कि वह अपने ग्राहकों को अन्य ज्वेलर्स की तुलना में अधिकतम मूल्य प्रदान करता है।

कंपनी का कहना है कि यह पहल न केवल ग्राहकों को नई और आकर्षक डिज़ाइन की ज्वैलरी खरीदने का मौका देती है, बल्कि देश की आर्थिक मजबूती में भी योगदान करती है। त्योहारों के इस सीजन में तनिष्क की यह स्कीम ज्वैलरी प्रेमियों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रही है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu