Ad Code

लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के वरिष्ठ चार्टर सदस्य डुमरांव महाराज चंद्रविजय सिंह का आकस्मिक निधन, श्रद्धांजलि सभा आयोजित


बक्सर । लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के वरिष्ठ चार्टर सदस्य और डुमरांव महाराज चंद्रविजय सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी स्मृति में स्थानीय पी.पी. बक्सर के सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहाँ क्लब के सभी सदस्य, पूर्व सदस्य और चार्टर मेंबर्स एकत्र हुए।


सभा में उपस्थित लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन ब्रजकिशोर सिंह, निगम पांडेय, सुरेश संगम, लायन डॉ. अनुल मेहता, विनय कुमार, लायन तृषि निर्मल सक्सेना, योगेश जायसवाल, सुधीर अग्रवाल, मु. जैसील, पूर्व सदस्य डालचंद गुप्ता समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इसके अलावा कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद और परशुराम वर्मा भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डुमरांव महाराज चंद्रविजय सिंह का निधन लायंस क्लब परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे बक्सर और शाहाबाद क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सरल स्वभाव और समाज सेवा के लिए सदैव याद किए जाएंगे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu