बक्सर । रामेश्वर नाथ भगवान मंदिर प्रांगण में रविवार को शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी का भव्य आगमन हुआ। इस अवसर पर आयोजित प्रवचन में उन्होंने गौ सेवा और गौ रक्षा के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि “गाय केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि मानव जीवन और समाज की समृद्धि का आधार है। गौ सेवा जीवन को सही दिशा देने का साधन है, जो व्यक्ति को सुख, धन, विद्या और संतान की प्राप्ति कराती है।”
उन्होंने कहा कि “गाय केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि मानव जीवन और समाज की समृद्धि का आधार है। गौ सेवा जीवन को सही दिशा देने का साधन है, जो व्यक्ति को सुख, धन, विद्या और संतान की प्राप्ति कराती है।”
शंकराचार्य जी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में गाय के विनाश करने वालों का समर्थन परंपरा नहीं करती और गौ रक्षा के लिए समाज को एकजुट होकर किसी भी बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी संतोष पाठक ने कहा कि स्वामी जी के प्रवचन से समाज को अच्छे संस्कार और विचार प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आगे फैलाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने कहा कि गौ रक्षा का मुद्दा वे विधानसभा और पार्टी मंचों पर पुरजोर तरीके से उठाएँगे।
पूरे आयोजन का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. मनोज पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी का आगमन बक्सर की धरती के लिए सौभाग्य है। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच भक्तजनों ने किया।
कार्यक्रम में संजय कुमार पांडे, कामेश्वर पांडे, भीरगुनाथ तिवारी, रवि श्रीवास्तव, सन्यासिश वर्धन, अनिल उपाध्याय, मुन्ना पांडे, राम प्रसाद द्विवेदी, शिवाकांत मिश्रा, रोहित उपाध्याय, विनोद ओझा, महेंद्र चौबे, अशोक मिश्रा सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और शंकराचार्य जी के प्रवचन से लाभान्वित हुए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...































0 Comments