बक्सर । औद्योगिक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परसिया रेलवे लाइन के पास से लाखों रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि मुख्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि परसिया रेलवे लाइन के समीप कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुँची और एक ऑटो को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ऑटो में छुपाकर रखा गया करीब 24 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने ऑटो चालक दलसागर निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा को जब्त कर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई है। वहीं, मुख्य आरोपी पुलिस को देख मौके से भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत बाजार में लाखों रुपये आँकी गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments