Ad Code

सेंट्रल जेल में गांजा सप्लाई करने पहुँचा होमगार्ड जवान, तलाशी के बाद गिरफ्तार



- जेल उपाधीक्षक से दुर्व्यवहार का मामला आया प्रकाश में, FIR दर्ज

बक्सर । केंद्रीय कारा बक्सर में तैनात एक होमगार्ड जवान की करतूत उजागर होने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान रामाशंकर सिंह की ड्यूटी रविवार को सेंट्रल जेल में लगी थी। ड्यूटी के दौरान वह करीब 25 ग्राम गांजा छुपाकर जेल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।


नियमित जांच के दौरान जब जेल पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो गांजा बरामद कर लिया गया। गांजा पकड़े जाने के बाद आरोपी जवान ने जेल उपाधीक्षक से दुर्व्यवहार भी किया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। घटना की जानकारी तत्काल जेल अधीक्षक को दी गई।

जेल अधीक्षक ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत नगर (टाउन) थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया। बाद में जेल प्रशासन की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई।


पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जाएगा कि जेल में नशीले पदार्थों की सप्लाई के पीछे और कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल बरामद गांजा जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी शुभम आर्य का बयान :

एसपी शुभम आर्य ने मामले पर कहा, “यह बेहद गंभीर मामला है कि एक होमगार्ड जवान ने ड्यूटी के दौरान नशीले पदार्थ को जेल में ले जाने का प्रयास किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। कानून के खिलाफ जाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” जेल प्रशासन और पुलिस की तत्परता से समय रहते मामला पकड़ा गया।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu