बक्सर । डुमरांव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोपवा गाँव में अंतर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का एक भव्य आयोजन आगामी 6 सितंबर को होने जा रहा है।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अरुण सिंह पहलवान एवं प्रिंस सिंह ने बताया कि जय मां काली कोपवां वाली की असीम कृपा से कोपवां धाम के पावन भूमि पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 6 सितंबर दिन शनिवार को समाजसेवी स्वर्गीय शिवकुमार सिंह, स्वर्गीय राम दरश सिंह पहलवान एवं स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह पहलवान की पुण्य स्मृति में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होना है।
जिसमें यूपी-बिहार एवं झारखंड के कई महिला एवं पुरुष पहलवान शामिल रहेंगे।
यह आयोजन राम दरस सिंह पहलवान व्यायाम शाला कोपवा में आयोजित होगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में आयोजन की भूमिका मंदिर निर्माण समिति कोपर्वा धाम द्वारा निभाई जाएगी।
इस दौरान 55 केजी से 65 केजी में प्रथम पुरस्कार 10 हजार व द्वितीय पुरस्कार एवं शील्ड 5 हजार, 65 केजी से 75 केजी में प्रथम पुरस्कार 15 हजार व द्वितीय पुरस्कार एवं शील्ड 7500, तथा 75 के केजी से वजन में प्रथम पुरस्कार 21 हजार व द्वितीय पुरस्कार एवं शील्ड 10 हजार 500 पुरस्कार वितरण किया जाएगा। साथ ही महिला पहलवान का वजन 50 केजी से 65 केजी में 10 हजार एवं 5 हजार का पुरस्कार मिलेगा।
कार्यक्रम में यूपी, बिहार, झारखंड सहित अन्य जगहों के पहलवान भाग लेंगे। आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपील किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें तथा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण माहौल में सफल बनाएं। वही आयोजन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है अखाड़ा को तैयार करने की कवायद तेज हो गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments