- परिजनों का दावा- इलाज में लापरवाही और आर्थिक दोहन से गई मासूम की जान
- अस्पताल प्रबंधन ने कहा- परिजन कर रहे थे हंगामा, पुलिस जांच में जुटी
बक्सर । नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित वीके ग्लोबल अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने कहा कि इलाज में लापरवाही और लगातार पैसों की मांग के कारण गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो गई. शनिवार को अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ था. इसके बाद गर्भवती महिला को परिजन वाराणसी स्थित बीएचयू ले गए, जहां उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार बेलाउर गांव निवासी नागेंद्र तिवारी अपनी छह माह की गर्भवती पत्नी को लेकर वीके ग्लोबल अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों का आरोप है कि भर्ती होते ही उनसे दवाइयों और जांच के नाम पर मनमाने ढंग से पैसे मांगे जाने लगे. जब उन्होंने आपत्ति जताई तो अस्पताल कर्मियों और प्रबंधन से जुड़े लोगों ने न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि मारपीट तक कर दी. परिजनों का कहना है कि उन्हें कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा गया. किसी तरह जान बचाकर वे गर्भवती महिला को बीएचयू ले गए, जहां बच्चे की मौत हो गई.
पीड़ित परिजनों ने कहा कि आर्थिक दोहन और इलाज में लापरवाही ही इस दुखद घटना का कारण बनी. पैसे देने के बावजूद गर्भवती महिला को सही उपचार नहीं मिला और आखिरकार बच्चे की जान चली गई.
वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. अस्पताल के निदेशक डॉक्टर वीके सिंह ने कहा कि मरीज पक्ष का आरोप निराधार है. उल्टे परिजनों ने ही अस्पताल कर्मियों और महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया. गार्ड और चिकित्सा कर्मियों का कहना है कि मरीज के परिजन आईसीयू तक में घुस गए और धक्का-मुक्की करने लगे.
फिलहाल नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बच्चे की मौत से परिवार में मातम और इलाके में आक्रोश का माहौल है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments