Ad Code

भाजपा नेता डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी के सौजन्य से भदवर में नेत्र जांच शिविर, 600 लोगों की जांच और 550 को मिले मुफ्त चश्मे



बक्सर । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को ब्रह्मपुर विधानसभा के बगेन मंडल क्षेत्र के भदवर गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल पटना के सुप्रीमो एवं भाजपा नेता डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी के सौजन्य से किया गया।


शिविर का उद्घाटन समाजसेवी विनय कुमार राय उर्फ गुड्डू राय ने कविता देवी को मुफ्त चश्मा प्रदान कर किया। इस अवसर पर भाजपा बगेन मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन ने बताया कि डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी पूरे ब्रह्मपुर विधानसभा के सभी पंचायतों के गांव-गांव में नेत्र जांच शिविर और मुफ्त चश्मा वितरण अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में भदवर में आयोजित शिविर में 600 लोगों की नेत्र जांच की गई और 550 लोगों को मुफ्त चश्मा दिया गया।

उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा के लगभग 32 पंचायतों के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर करीब 40 हजार लोगों को मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराया जा चुका है। डॉ. तिवारी ने कहा— “अगर हमारी मदद से किसी के जीवन में मुस्कुराहट आ सकती है, तो वही हमारे द्वारा किया गया सबसे बड़ा कर्म है।”


शिविर के संचालन में बीरेन्द्र पासवान, प्रमोद कुमार गुप्ता, मंडल महामंत्री मंजी पासवान और सोनू राय सक्रिय रहे। वहीं कार्यक्रम में कलावती देवी, शांति देवी, गोविंद पासवान, भिखारी यादव, रामेश्वर चौधरी, फूल वैसो देवी, सीता देवी, भवन सिंह, ललन सिंह, दिलजनों देवी, कस्तूरी देवी, मधु देवी, कमला देवी, कन्हैया सिंह, बेबी देवी, सीमा देवी, बबन बारी, जवाहर शर्मा, श्रीनाथ चौधरी, शिवनाथ चौधरी, शंकर जी तिवारी, पुजेरी तिवारी, त्रिलोकी बारी, गजाधर शर्मा, महेश शर्मा, मालती देवी, कमल यादव, रिनु देवी, बसंती देवी, रेशमा देवी, सोनम देवी, कविता देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे। शिविर में पहुंचे लाभार्थियों ने डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी और आयोजन समिति के प्रति आभार जताया।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu