बक्सर । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर बक्सर जिले में मतदाता जागरूकता और अग्नि सुरक्षा पर विशेष अभियान की शुरुआत की गई। समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने दो जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर मतदाता जागरूकता (SVEEP) और अग्नि सुरक्षा संबंधी संदेश प्रसारित करेंगे। आपको बता दें कि मोनालिसा प्रशिक्षण कल्याण केंद्र ,बक्सर के नुक्कड़ नाटक जागरूकता टीम के द्वारा पूरे जिले में अग्नि सुरक्षा के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर होमगार्ड जिला कमांडेंट विनोद कुमार, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, डुमरांव SDM राकेश कुमार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीसीएलआर, स्वीप नोडल पदाधिकारी समेत कई वरीय पदाधिकारी के साथ मोनालिसा प्रशिक्षण केंद्र के सचिव विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता और अग्नि सुरक्षा दोनों ही जनहित के अहम विषय हैं और इसमें सामूहिक भागीदारी जरूरी है।
अभियान के तहत स्वीप कोषांग, बक्सर के तत्वावधान में जिले के विभिन्न चौक-चौराहों, प्रखंड मुख्यालयों, बाजारों और शैक्षणिक संस्थानों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक टीम ने मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से पात्र मतदाताओं को नाम जुड़वाने, शत-प्रतिशत मतदान करने, महिला, दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही अग्नि सुरक्षा के सावधानीपूर्ण उपायों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहयोग दिया। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और साथ ही अग्नि सुरक्षा के नियमों को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments