Ad Code

साबित खिदमत अस्पताल में विश्व हृदय दिवस पर सीपीआर ट्रेनिंग व मुफ्त जांच कार्यक्रम आयोजित



बक्सर । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सोमवार को साबित खिदमत अस्पताल में रोटरी क्लब और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 मरीजों के बीच सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की ट्रेनिंग दी गई।

सीपीआर ट्रेनिंग का नेतृत्व डॉ. दिलशाद आलम ने किया। उन्होंने कहा कि हृदयाघात की स्थिति में समय पर सीपीआर तकनीक का प्रयोग जीवन बचाने में अत्यंत कारगर होता है। यह प्रशिक्षण हर व्यक्ति को सीखना चाहिए ताकि आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत मदद की जा सके।



मानवाधिकार संगठन की ओर से इस अवसर पर मधुमेह रोगियों के लिए एचबीए1सी जांच बिल्कुल मुफ्त की गई। यह जांच सामान्यतः बाजार में लगभग 800 रुपये की होती है। आयोजकों ने घोषणा की कि अब हर महीने के अंतिम शुक्रवार को यह जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. मनीष ने जानकारी दी कि हर पांच में से एक मरीज हृदय रोग से पीड़ित है। ऐसे में नियमित व्यायाम और चिकित्सकीय परामर्श जरूरी है।

इस मौके पर डॉ. दिलशाद आलम के साथ साहिल, रोटरेक्ट राहुल, इम्तियाज, प्रदीप राय, तरन्नुम, सोनम, सुनील, किरण देवी, गणेश यादव, पार्वती देवी, जूली, रमेश सिंह, प्रियंका, सलोनी, सुनिधि, अनीता, शांति, निक्की, नसीमा, सना, सुशीला, पुष्प, सबनम समेत कई लोग मौजूद रहे।

रोटरी क्लब ने बताया कि आने वाले पखवाड़े में यह सीपीआर प्रशिक्षण स्कूलों और ग्रामीण इलाकों में भी आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में केक काटकर विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साबित खिदमत फाउंडेशन एवं अस्पताल द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी हृदय दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर के तत्वावधान में आयुष कुमार द्वारा सभी मधुमेह मरीजों के लिए जांच की व्यवस्था की गई। मौके पर अरुण कुमार पांडे भी मौजूद रहे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu