Ad Code

कुत्ते को बचाने में फिसली बाइक, सवार गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर


बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पशु मेला के समीप पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने की कोशिश में बाइक सवार शैलेन्द्र सिंह (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।


जानकारी के अनुसार, घायल शैलेन्द्र सिंह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी हैं। वे अपने घर से बाइक पर सवार होकर पशु मेला जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कुत्ता सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। हादसे में उनके सिर, चेहरे और पैर पर गंभीर चोटें आईं।


आसपास मौजूद लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जानने को व्याकुल हो उठे। परिवार और गांव में बेचैनी का माहौल है।

इस संबंध में थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu