बक्सर । बीते दिनों कथित तौर पर कांग्रेस-राजद के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी पर अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ लिया है। इसके खिलाफ युवा भाजपा नेताओं ने डुमराँव थाना के समीप राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने किया। वही अध्यक्षता छात्र नेता संटू मित्रा ने किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीति की गिरावट नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति के सर्वोच्च सम्मान पर प्रत्यक्ष प्रहार है।
यह सब उन पार्टियों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में हुआ, जो खुद को लोकतंत्र का ठेकेदार और समाज का ठेकेदार बताते हैं। यह घटना न केवल प्रधानमंत्री जी का, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का घोर अपमान है।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा की पहले बिहार का अपमान, और अब प्रधानमंत्री जी की माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग... यह कांग्रेस और राजद के मानसिक दिवालियेपन और शून्यता को दर्शाता है। बिहार की जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है, आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
डुमरांव थाना पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गगनभेदी नारे लगाए –
“माँ का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान!”
“महागठबंधन शर्म करो, बिहार छोड़कर भागो!”
“बिहार की धरती पर नहीं चलेगा, माँ का अपमान करने वाला!”
इस दौरान भाजपा नेता अभिषेक रंजन ने कहा की यह पुतला दहन साबित करता है कि बिहार की जनता अब इस तथाकथित महागठबंधन की घटिया और नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है।
वही मुखिया कुशवाहा ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को बिहार की धरती से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकना है। इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता शक्ति राय, धनंजय सिंह, युवा नेता संटू मित्रा, शुभम सिन्हा ,राहुल सूर्यवंशी, शेर बहादुर उर्फ शेरू सिंह ने सभा को संबोधित किया । इस मौके पर शुभम सिंह, अजय राय ,सांभा कुशवाहा, अंकुर कुमार ,शुभम राय, पिकी पाठक ,प्रमिला पांडे, गोपाल प्रसाद ,अमित कुमार ,शिवजी शर्मा ,राजा यादव, कपिल मुनि उपाध्याय, रिंकू गुप्ता, श्रीकांत ओझा सहित कई युवा मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments