Ad Code

रामपुर में पीएनबी शाखा से निकासी के बाद युवकों ने उड़ाए 49 हजार


बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से रुपये की निकासी कर लौट रहे साइबर कैफे संचालक के पॉकेट से शुक्रवार को दो अज्ञात युवकों ने 49 हजार रुपये उड़ा लिए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, निकृष गांव निवासी विपिन कुशवाहा अपने गांव में साइबर कैफे चलाता है और ग्रामीणों के छोटे-छोटे लेन-देन का कार्य करता है। शुक्रवार को वह इसी सिलसिले में बैंक पहुंचा था। रुपये की निकासी कर जैसे ही वह बाहर निकला, तभी दो अनजान युवक उसके पास पहुंच गए और बैंक खाते से जुड़ी पूछताछ करने लगे। बातचीत में उलझाने के दौरान बैंक की सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त युवकों ने उसके पॉकेट से रुपये निकाल लिए और तुरंत फरार हो गए।
गांव लौटने पर जब विपिन ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो पॉकेट खाली देख सन्न रह गया। चोरी की आशंका होते ही वह तत्काल बैंक पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों युवक गायब हो चुके थे। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।


सूचना पाकर थाना अध्यक्ष संजय पासवान मौके पर पहुंचे और बैंक परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और वैज्ञानिक तरीके से गहन जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा और कैमूर जिले के सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच-पड़ताल चल रही है।

ज्ञात हो कि बैंक से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश का देवल पुल एवं कैमूर जिला की सीमा पड़ती है। पुलिस इन दोनों इलाकों में विशेष सतर्कता बरत रही है। वहीं, दिनदहाड़े घटी इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी चर्चा और आक्रोश है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu