Ad Code

राष्ट्रीय खेल दिवस पर नावानगर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन


बक्सर । राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उच्च विद्यालय नवानगर के खेल मैदान में माय भारत बक्सर के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।


खास आकर्षण रहा गर्ल्स का 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता। इसमें चंदा कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान पर शहनाज खातून रही जबकि ज्योति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के दौरान मैदान में मौजूद छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा क्लब कुकुरभुका द्वारा किया गया, जिसके मुख्य कर्ता सूर्यभान सिंह थे। उद्घाटन का कार्य विरेन्द्र प्रसाद ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में खेल भावना का विकास होता है और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने भाग लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu