Ad Code

आगामी 22 सितंबर से सिमरी में शुरू हो रहा देश के प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज का प्रवचन, तैयारियां जोरों पर, सामुहिक कन्या विवाह में महामहिम राज्यपाल करेंगे शिरकत


बक्सर । जिले के सिमरी दूधिपट्टी गाँव स्थित प्रसिद्ध माँ काली एवं कालरात्रि मंदिर प्रांगण में आगामी 22 सितंबर से 02 अक्टूबर तक कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान देश के प्रख्यात कथावाचक पूज्य श्री राजन जी महाराज का भी आगमन सिमरी में होने जा रहा है। माँ काली सेवा समिति के सदस्य अम्पू राय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंतराष्ट्रीय श्रीराम कथावाचक राजन जी महाराज का प्रवचन आगामी 22 सितंबर को शुरू होकर दोपहर 03 बजे से संध्या 07 बजे तक चलेगा। 


वही प्रवचन 01 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा। जबकि, दो अक्टूबर को सामुहिक कन्या विवाह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे कुमारी कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उदघाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शिरकत करेंगे। वही इस बड़े आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, आयोजन को सफल बनाने के लिए सिमरी गाँव के युवाओं के साथ साथ सभी वर्ग के ग्रामीण अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu