Ad Code

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हेरिटेज स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन



बक्सर । अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल के विशाल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी खेल संगठन क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, प्राचार्या सुषमा कुमारी, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार पाठक, प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार राय तथा उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए हुई।


इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेलों के साथ एक भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल के विकास का माध्यम भी है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या सुषमा कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक करते हैं और उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।

हेरिटेज स्कूल हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रहते हुए उनकी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करता है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu