बक्सर । लोकतंत्र में वही जाति या वर्ग आगे बढ़ता है, जो राजनीति और सत्ता की दौड़ में एकजुट होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है। यह विचार बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बक्सर के नया बाजार स्थित K5 बैंकेट हॉल में कलवार जागृति मंच द्वारा आयोजित भगवान बलभद्र जयंती समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति करेगा जब बेटियां शिक्षित होंगी और आगे बढ़ेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं मंच के जिला अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) अरुण मोहन भारवि ने की, जबकि संचालन सुरेश संगम जायसवाल ने किया। समारोह में हजारों की संख्या में समाज के स्त्री-पुरुष शामिल हुए।
भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना राम नारायण प्रसाद एवं उनके परिवार ने की। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वही भाजपा नेता नितिन मुकेश सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर के स्वागत किया।
अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य वर्धनम ने कहा कि समाज तभी तरक्की करेगा जब वह अपनी कमजोरियों पर विजय प्राप्त करेगा। डॉ. विनोद प्रसाद ने बालिकाओं की उच्च शिक्षा को प्राथमिकता बताते हुए उन्हें सशक्त बनाने पर जोर दिया। डॉ. सावित्री कुमारी ने महिला सशक्तिकरण और बराबरी की भागीदारी का आह्वान किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. भारवि ने कहा कि राजनीति में कुर्सी की लड़ाई होती है, जबकि सामाजिक सेवा में कुर्सी स्वयं एक-दूसरे को दी जाती है।
कार्यक्रम में 30 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं तथा दो दर्जन समाजसेवियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रक्तदान शिविर में 25 से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
समारोह में दिनेश जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद शाह सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने समाज की उन्नति पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रीतिभोज के साथ हुआ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...


















0 Comments