Ad Code

बक्सर में रोटरी द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कैंप, महिलाओं के स्वास्थ्य को नई दिशा



बक्सर । रोटरी बक्सर की ओर से जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कैंप का आयोजन 31 अगस्त 2025 को साबित खिदमत अस्पताल, चीनी मिल परिसर में किया जाएगा।



इस अवसर पर रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि जिले की हर युवती और महिला तक इस अभियान का लाभ पहुंचाना लक्ष्य है। यह महत्वाकांक्षी कैंप न केवल वैक्सीनेशन की सुविधा देगा बल्कि कैंसर से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराएगा।

रोटरी सचिव साहिल ने कहा कि ऐसे कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं और पूरी तरह निःशुल्क हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि आसपास के गांवों और नगर के लोग अपनी बेटियों-बहनों को लेकर इस कैंप में अवश्य आएं, ताकि जागरूकता का दायरा बढ़ सके।

वहीं, पूर्व गवर्नर डॉ. सी.एम. सिंह ने इस पहल को बक्सर जिले के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे हजारों परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu