Ad Code

जमीन विवाद में बेकाबू भीड़ का पुलिस पर पथराव, कई घायल



बक्सर । धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन पर हमला कर दिया गया। कोर्ट के आदेश पर सीओ डॉ. शोभा कुमारी पुलिस बल के साथ गांव में भूमि दखल कराने पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि गांव की करीब 12 बीघे जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस जमीन पर चंद्रकांत राय को उच्च न्यायालय से डिग्री मिली थी। आदेश के बाद सदर एसडीओ ने सीओ को दखल कराने भेजा था।


कार्रवाई के दौरान एक पक्षीय निर्णय का आरोप लगाते हुए ग्रामीण भड़क उठे और अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चौकीदार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इटाढ़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


घटना के दौरान हालात बेकाबू होते देख सीओ को निजी वाहन पकड़कर वहां से निकलना पड़ा। पथराव से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ गौरव कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।

उधर, पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति बनी रहे और दोबारा किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu