Ad Code

ट्रेनों पर पत्थरबाजी व एसीपी के खिलाफ आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान



बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों ने रविवार को ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी (स्टोन पेल्टिंग) और एसीपी (अनधिकृत चेन पुलिंग) जैसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह ने बताया कि यह अभियान रघुनाथपुर-टूड़िगंज के बीच स्थानीय लोगों और खेल रहे नौजवानों के बीच चलाया गया। इसके अलावा स्टेशन बक्सर के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों एवं नागरिकों को भी जागरूक किया गया।


अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के दिनेश कुमार, विजेंद्र मुवाल सकेत अन्य अधिकारियों ने यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रेन पर पत्थरबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि इससे न केवल यात्रियों की जान को खतरा होता है बल्कि रेलवे संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचता है।


साथ ही, एसीपी यानी चेन पुलिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भी विशेष रूप से समझाया गया कि बिना उचित कारण के ऐसा करना कानूनी अपराध है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।

आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई ताकि सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चों और युवाओं को ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu