बक्सर। रविवार को कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई बक्सर के तत्वावधान में किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने की जबकि संचालन सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में कार्यपालक सहायकों की लंबित मांगों पर सरकार द्वारा टालमटोल रवैया अपनाने और बीपीएसएम (BPSM) की ओर से किसी भी तरह की सकारात्मक पहल न किए जाने पर गंभीर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि यदि राज्य स्तरीय नेतृत्व की ओर से आंदोलन से संबंधित कोई पत्र जारी होता है तो बक्सर इकाई उसका अक्षरशः अनुपालन करेगी।
बैठक में संघ के विस्तार के लिए मनोनयन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन किया गया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, बृजेश ओझा, राकेश कुमार, धनजी प्रसाद, दिलीप कुमार, कमलेश जी, बबलू जी, जितेंद्र कुमार, निरंजन पाठक, रत्नेश कुमार, घनश्याम, इमरान अंसारी, मुख्तार अंसारी, संतोष कुमार, ऋषिकेश ओझा, धीरेंद्र कुमार, विनय कुमार सिन्हा, सैफ, मिथिलेश कुमार, दिनेश ठाकुर समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments