बक्सर । पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं विधायकों द्वारा कथित हमले के विरोध में जिला कांग्रेस बक्सर ने रविवार को आक्रोश मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पूरी साजिश के तहत कांग्रेस मुख्यालय पर कायराना हमला किया है, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में अशांति फैलाने का कार्य कर रही है। कांग्रेस यदि चाहे तो इसका जवाब दे सकती है, लेकिन पार्टी अहिंसा और शांति की विचारधारा पर चलती है।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. प्रमोद ओझा ने इसे राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा की घबराहट का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों पर हमला सुनियोजित रूप से किया गया, जिसकी निंदा की जानी चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी हमेशा महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग पर चलती रही है और हिंसक राजनीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।
इस दौरान वरिष्ठ नेता भृगुनाथ तिवारी, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, जय राम राम, वीरेंद्र राम, संजय कुमार पांडे, महेंद्र चौबे, अभय कुमार मिश्रा, रोहित उपाध्याय, भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्र, विनोद पांडे, अजय यादव, राजू यादव, राकेश यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments